इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में नामजद सोनम को लेकर एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। अब इस केस की कड़ियाँ मध्यप्रदेश के धार जिले से भी जुड़ गई हैं। पता चला है कि सोनम की शादी की बात धार में एक कारोबारी परिवार से चल रही थी।
धार के मयंक रघुवंशी से होने वाली थी सोनम की शादी
करीब डेढ़ साल पहले धार के नानेवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी के लिए सोनम का रिश्ता आया था। यह रिश्ता मयंक के मामा के माध्यम से आया था। मयंक के परिवार ने जब सोनम के साथ विवाह के विषय में विचार किया, तो दोनों की कुंडलियाँ भी मिलाई गईं, जिसमें 25 गुण मेल खाते पाए गए।
ज्योतिषाचार्य की चेतावनी ने बदल दिया फैसला
गुण मिलान के बाद शादी लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन अंतिम निर्णय से पहले परिवार ने एक ज्योतिषाचार्य से परामर्श किया। ज्योतिषाचार्य ने चेताया कि यह रिश्ता आगे चलकर गंभीर मुसीबतों का कारण बन सकता है और टिकाऊ नहीं रहेगा। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मयंक के परिवार ने यह रिश्ता खारिज कर दिया।
भगवान का शुक्रिया अदा कर रहा परिवार
जब राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम का नाम उजागर हुआ, तो मयंक के परिवार को राहत की सांस मिली। परिवार ने कहा कि समय पर लिए गए फैसले और ज्योतिषाचार्य की सलाह ने उन्हें एक बड़ी मुसीबत से बचा लिया। उन्होंने भगवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही समय पर चेतावनी मिलना किसी वरदान से कम नहीं था।