राजा मर्डर केस: शादी से पहले सोनम, राज और विशाल की हुई थी मुलाकात, रेस्टोरेंट संचालक ने दी पुष्टि, तारीख पर कहीं ये बात

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम ने शादी से पहले ही रच डाली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम, राज और विशाल के बीच अप्रैल महीने में मुलाकातें हो चुकी थीं। ये मुलाकातें हत्या की साजिश रचने की दिशा में पहला कदम थीं।

रेस्टोरेंट मालिक ने खोले राज

इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे अवंती रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में बताया कि अप्रैल महीने में सोनम, राज और विशाल उनके रेस्टोरेंट में एक-दो बार आए थे। हालांकि उन्होंने बातचीत का विषय नहीं सुना और न ही तारीख याद रख पाए। साथ ही बताया कि उनके यहां CCTV फुटेज सिर्फ 10 दिन तक ही सुरक्षित रखी जाती है।

शादी से पहले रची खौफनाक साजिश

जानकारी के अनुसार, सोनम और राज के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। फरवरी में सोनम की सगाई राजा रघुवंशी से हुई और 11 मई को दोनों की शादी हुई। लेकिन शादी के करीब 15 दिन पहले ही सोनम और राज ने राजा को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया था, ताकि वे एक साथ जीवन बिता सकें।

सोनम के फ्लैट पर मेघालय पुलिस की छापेमारी

इस मामले की जांच कर रही मेघालय की SIT मंगलवार को इंदौर पहुंची। जांच टीम ने देवास नाका स्थित उस फ्लैट की तलाशी ली, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रही थी। फ्लैट मालिक शिलोम जेम्स ने इसकी पुष्टि की है। तलाशी के समय राजा के भाई सचिन को फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया था।

फ्लैट में क्या मिला, रहस्य बरकरार

सर्चिंग के दौरान शिलॉन्ग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की 6 सदस्यीय टीम शामिल थी। उन्होंने फ्लैट की गहन जांच की, लेकिन इस दौरान क्या बरामद हुआ — इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी गई है। राजा के छोटे भाई विपिन रघुवंशी ने यह जानकारी मीडिया से साझा की।

राजा के घर पहुंची पुलिस, परिवार से हुई पूछताछ

शिलॉन्ग पुलिस ने राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंचकर परिवार से पूछताछ की। राजा के भाई विपिन ने बताया कि टीम ने शादी के बाद सोनम के व्यवहार, रहन-सहन और उनके आपसी संबंधों के बारे में सवाल किए। सोनम शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में भी रही थी।

क्राइम सीन रीक्रिएशन से हुए बड़े खुलासे

मंगलवार सुबह शिलॉन्ग पुलिस मर्डर के आरोपियों को लेकर घटना स्थल, सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पहुंची। यहाँ क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया गया। एसपी विवेक स्येम ने बताया कि सोनम ने खुद ही राजा पर हमला करने का इशारा किया था।

हत्या के समय सोनम थी मौके पर मौजूद

SP विवेक स्येम ने बताया कि जब विशाल ने राजा के सिर पर हमला किया, तब सोनम सामने खड़ी थी और राजा उसके पीछे था। विशाल, आनंद और आकाश तीनों आरोपियों ने घात लगाकर हमला किया और सोनम ने ही “फिनिश द जॉब” कहकर हत्या पूरी करने को कहा। इसके बाद राजा को फॉल से नीचे फेंक दिया गया।

फॉरेंसिक और SDRF टीम भी थी शामिल

इस पूरे क्राइम सीन रीक्रिएशन में फॉरेंसिक विभाग और SDRF की टीमें भी शामिल थीं। जांच अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी संभावित एविडेंस को देखा और हत्या के पूरे घटनाक्रम को दोबारा समझने की कोशिश की।