Fridge में आ रही है बदबू? बस अपनाएं ये 5 आसान देसी टिप्स और चमक उठेगा आपकी फ्रिज!

Fridge Cleaning Tips: फ्रिज हमारी किचन का सबसे जरूरी हिस्सा है। ये खाने-पीने की चीज़ों को ताज़ा रखता है, लेकिन अगर इसकी सफाई ठीक से न हो तो यही फ्रिज बदबू, बैक्टीरिया और फंगस का घर बन सकता है। अगर आप भी सिर्फ ऊपर-ऊपर से फ्रिज को पोंछकर काम चला रहे हैं, तो ये आदत बदलनी होगी। एक बार अच्छी तरह से डीप क्लीनिंग करके देखिए – न सिर्फ बदबू जाएगी, बल्कि फ्रिज भी चमकने लगेगा और उसकी लाइफ भी बढ़ेगी।

यहां जानिए फ्रिज की सफाई के 5 आसान और असरदार देसी टिप्स:

सारा सामान निकाल लें
फ्रिज की सफाई से पहले उसे प्लग से निकालें और अंदर रखा सारा सामान बाहर निकाल लें। सब्जियां, दूध या अन्य चीजें बर्फ या कूलर में रख दें ताकि खराब न हों। इसके बाद शेल्फ और ट्रे को सावधानी से निकालें।

नेचुरल क्लीनर से करें सफाई
रासायनिक क्लीनर की बजाय घर में मौजूद सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। आधा कप सफेद सिरका और एक कप पानी मिलाकर स्प्रे करें और अंदर के हिस्सों को अच्छे से पोंछें। इससे कीटाणु भी मरेंगे और गंध भी नहीं आएगी।

शेल्फ और ट्रे को गुनगुने पानी से धोएं
शेल्फ, बॉटल होल्डर और ट्रे को हल्के गुनगुने पानी और डिशवॉश से साफ करें। ध्यान रहे कि गर्म पानी से प्लास्टिक टूट सकता है। धुलने के बाद इन्हें अच्छे से सूखा लें।

रबर गास्केट की सफाई ना भूलें
फ्रिज के दरवाजे की सील (गास्केट) में सबसे ज्यादा गंदगी जमा होती है। इसे पुराने टूथब्रश से और हल्के साबुन से साफ करें। सूखा कपड़ा जरूर इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा या कॉफी बीन्स रखें
एक कटोरी में बेकिंग सोडा या कॉफी बीन्स रख दें। ये नमी और बदबू सोख लेते हैं और ताजगी बनी रहती है। हर 10-15 दिन में इन्हें बदलें।