इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बहुचर्चित केस में अब शिलॉन्ग से आई मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर पहुंचकर राजा के घरवालों से बातचीत की। तीन सदस्यों की यह टीम मंगलवार को राजा के निवास पर पहुंची और करीब 30 मिनट तक पूछताछ की।
राजा की मां और भाइयों से ली गई जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने राजा रघुवंशी की मां और दोनों भाइयों से विस्तार से सवाल किए। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने खासतौर पर सोनम के विवाह के बाद के व्यवहार और उसके पारिवारिक संबंधों पर फोकस किया। अधिकारियों ने यह भी जानना चाहा कि शादी के बाद वह कितने दिन तक ससुराल में रही।
सोनम के चार दिन के प्रवास पर भी हुई चर्चा
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि शिलॉन्ग से आई टीम ने उनसे सोनम के व्यवहार को लेकर प्रश्न किए। पुलिस इस बात को लेकर उत्सुक थी कि सोनम ने शादी के बाद परिवार के साथ किस तरह का व्यवहार किया और वह कितने समय तक घर पर रही। उन्होंने बताया कि वह मात्र चार दिन ही ससुराल में रही और उसके बाद इंदौर छोड़ दिया।
पारिवारिक रिश्तों को लेकर हुई पड़ताल
पूछताछ के दौरान पुलिस ने राजा और सोनम के रिश्ते की प्रकृति, पारिवारिक तालमेल और राजा के स्वभाव को लेकर भी प्रश्न पूछे। टीम ने परिवार से वह तमाम बातें जानने की कोशिश की जो इस हत्या के पीछे की पृष्ठभूमि को स्पष्ट कर सकें।
राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हुई जांच एजेंसियां
इस जांच के साथ यह साफ हो गया है कि अब केस की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्तर की सीमाएं टूट रही हैं। दूसरे राज्यों की एजेंसियां भी इस केस को लेकर गंभीर हो गई हैं और समन्वय के साथ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
हत्या की पृष्ठभूमि और घटनाक्रम
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के 9 दिन बाद यानी 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। 23 मई को दोनों संदिग्ध रूप से लापता हो गए और 2 जून को राजा का शव एक जलप्रपात के पास से मिला। इस मामले में अब तक सोनम समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पूर्व नियोजित थी हत्या: पुलिस का दावा
अब तक की जांच में सामने आया है कि यह हत्या कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि पहले से योजना बनाकर की गई साजिश थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन साथी — विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
घटनास्थल पर कराया गया सीन रिक्रिएशन
मंगलवार को पुलिस टीम सभी आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई और पूरे मर्डर सीन को रिक्रिएट किया। पूछताछ में तीनों पुरुष आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सोनम और राज ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी, ताकि वे एक साथ जीवन बिता सकें।