बाली की उड़ान पर ज्वालामुखी का साया, एयर इंडिया फ्लाइट को वापस लाया गया दिल्ली

दिल्ली से इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को उड़ान के दौरान ही राष्ट्रीय राजधानी वापस लौटने का निर्देश दिया गया। इसका कारण इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी में हुआ भीषण विस्फोट बताया जा रहा है। जैसे ही राख का गुबार विमानन मार्ग में खतरा बनता दिखा, फ्लाइट को सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।

बाली से दिल्ली लौट रही फ्लाइट को भी करना पड़ा डायवर्ट

इससे पहले सोमवार को बाली से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2146 को दिल्ली में खराब मौसम की वजह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया था। विमान को मंगलवार रात वाराणसी से दिल्ली रवाना किया गया।

ज्वालामुखी विस्फोट से प्रभावित हुईं कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

पूर्वी इंडोनेशिया के नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में मंगलवार शाम को जबरदस्त विस्फोट हुआ। इससे उठी राख की चादर लगभग 10,000 मीटर (32,800 फीट) तक आसमान में फैल गई, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस कारण कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को या तो रद्द करना पड़ा या फिर उन्हें वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया।

बाली एयरपोर्ट पर हवाई गतिविधियां रोक दी गईं

हालात की गंभीरता को देखते हुए नगुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, एयर न्यूजीलैंड, टाइगरएयर, जुनेयाओ एयरलाइंस और एयर इंडिया सहित कई कंपनियों ने अपनी उड़ानों को या तो रद्द किया या उनका मार्ग बदल दिया।

दिल्ली लौटी फ्लाइट में यात्री पूरी तरह सुरक्षित उतरे

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि AI2145 फ्लाइट के दिल्ली लौटने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया है और होटल में ठहरने, टिकट में बदलाव या रिफंड के विकल्प देने की बात कही है।

तकनीकी वजहों से एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द

वहीं दूसरी ओर, अहमदाबाद विमान हादसे और विमानों की अनुपलब्धता जैसी वजहों से एयर इंडिया ने मंगलवार को अपनी सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया। इनमें से छह की वापसी उड़ानें भी रद्द की गईं, जिससे कुल 13 उड़ानें प्रभावित हुईं। ये सभी उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट्स से संचालित की जानी थीं।

डीजीसीए ने जारी की आंकड़ों की जानकारी

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि 12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया को तकनीकी गड़बड़ियों और विमान की अनुपलब्धता के चलते अपनी 248 ड्रीमलाइनर उड़ानों में से 66 को रद्द करना पड़ा। कुल 462 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में से 83 उड़ानें इस अवधि में प्रभावित हुईं।

अहम रद्द उड़ानों की सूची में लंदन, पेरिस और वियना जैसे रूट

मंगलवार को रद्द की गई उड़ानों में अहमदाबाद-लंदन, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना और दिल्ली-पेरिस की फ्लाइट शामिल थीं। वहीं सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट को कोलकाता में उतारना पड़ा और उसकी आगे की यात्रा रद्द करनी पड़ी।

लखनऊ-मुंबई फ्लाइट भी कैंसिल, यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

एयर इंडिया ने बुधवार को जानकारी दी कि 17 जून को तय लखनऊ-मुंबई फ्लाइट AI2491 को रद्द कर दिया गया। इसका कारण परिचालन संबंधी बदलाव और मौसम की वजह से डायवर्ट की गई फ्लाइट्स की देरी बताया गया। एयरलाइन ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था शुरू कर दी है।