Raja Raghuvanshi Murder Crime Scene Recreation : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के क्राइम सीन रिक्रिएशन को लेकर हाल ही में मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस सोनम के भाई गोविंद को साथ में लेकर सोनम के घर पर पूछताछ के लिए इंदौर के बाणगंगा इलाके के गोविंद नगर खारचा पहुंच गई है। आपको बतादे कि यहां शिलांग पुलिस सोनम के घर पर उसके परिजनों से पूछताछ करेगी। जिस प्रकार क्राइम सीन रिक्रिएशन लव ट्राएंगल के सबूत मिले है।
उसी प्रकार शिलॉन्ग पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस की टीम इस बात का भी पता लगाएंगी कि शादी की बाद सोनम अपने माता-पिता के घर कितने दिन रूकी और इस बीच उसका स्वभाव कैसा रहा। 20 मई को हनीमून के लिए एयरपोर्ट पर जाने से पहले उसके क्या विचार थे, कि वह अपने भाई गोविंद के साथ एयरपोर्ट पर देरी से पहुंची थी।
वहीं आपको बतादे कि शिलॉन्ग पुलिस सोनम के भाई गोविंद से भी पूछताछ करेगी क्योंकि शिलॉन्ग पुलिस से मिलने के बाद राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के परिजनों समेत उसके भाई गोविंद पर भी नार्को टेस्ट की मांग की है। जिसके बाद गोविंद का भी बयान सामने आया कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। गोविंद रघुवंशी ने एक बयान में कहा था कि उसे पता है कि शिलॉन्ग पुलिस की टीम इंदौर में आई है और उन्होंने मुझे भी अपना बयान दर्ज करने के लिए शिलॉन्ग बुलाया है।
आपको बतादे कि राजा और सोनम के लापता होने के बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने शिलॉन्ग पुलिस पर खोजने में देरी को लेकर खूब आरोप लगाए थे। अफसरो की कॉल रिकॉर्डिंग भी वायल की , लेकिन जब उसकी बहन पर ही पति राजा की हत्या का आरोप लगा तो उसने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगी। बकायदा गोविंद ने शिलॉन्ग पुलिस अफसरों से ई-मेल भेजकर माफीनामा पहुंचाया था।