तनाव में हुई सोनम के प्रेमी राज कुशवाह की दादी की मौत

Raj kushwah family Updates : राजा रघुवंशी हत्याकांड मे क्राइम सीन रिएक्रेएस के दौरान एक दर्दनाक मोड़ सामने आया है।  सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह की दादी रामलाली देवी का बीती रात यानी (17 जून)  को सदमे से निधन हो गया। बता दें कि राज कुशवाह राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप के चलते न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। 17 जून की देर रात को रामलाली देवी की अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हे हार्ट अटैक आया।

आपको बता दें कि राज की दादी रामलाली देवी यूपी के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव में रहती थी। उन्हें जब ये पता चला कि पोता राज अपनी प्रेमिका के पति की हत्या में शामिल है और वो गिरफ्तार हो चुका है। इससे वो गहरे सदमे में चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वारदात के बाद राज की दादी रामलाली देवी ने खाना-पीना छोड़ दिया था और लगातार वह रोती रहती थी। वहीं मानसिक आघात के चलते उनकी जान चली गई।

वहीं सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि रामलाली देवी ने राज को बचपन में पाल-पोसकर बड़ा किया था और उन्हें राज पर पूरा भरोसा था। लेकिन जब पोते राज पर हत्या जैसा जघन्य अपराध का आरोप लगा तो वो भावनात्मक रूप से टूट गई। राज की दादी की मौत होने से उसके परिवार में बड़ी शोक की लहर दौड़ गई है।