राहुल गांधी : राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में शामिल होने के लिए 20 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 12वीं पास से लेकर पीएचडी करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को नौकरी के अवसर देना है। कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के विकल्प मिल सकें। आयोजन में कई कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं के लिए इंटरव्यू और चयन की प्रक्रिया भी होगी।
देवेंद्र यादव का बयान
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मेला सिर्फ नौकरी देने का मंच नहीं है, बल्कि राहुल गांधी के उस सपने की ओर एक कदम है जिसमें वे दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं की ज़िंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं। इस मेले के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के बस्तियों और मोहल्लों में जाकर युवाओं से संपर्क कर रहे हैं। अप्रैल में राजस्थान में हुए मेले में 3500 युवाओं ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1400 को नौकरी मिली थी। अब दिल्ली में 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही हैं।
रोजगार को लेकर उदय भानु चिब का बड़ा बयान
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। राहुल गांधी ने हमेशा युवाओं की आवाज उठाई है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि यह मेला एक संदेश है कि जब सरकारें बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोल रहीं, तब कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा ने युवाओं को नई सोच और दिशा दी है, यह मेला उसी का हिस्सा है।