भोलीभाली सुरत में शातिर बदमाश निकला राज कुशवाह, हवाला कारोबार से जुड़े तार

राजा हत्याकांड का मास्टर माइंड राज कुशवाह, भोली-भाली सुरत लिए एक शातिर बदमाश निकला। राज कुशवाह ने सिर्फ सोनम के साथ हत्याकांड को ही अंजाम नहीं दिया बल्कि सोनम का परिवार भी हवाला कारोबार से जुड़ा निकला। जिसकी अब एसआईटी की टीम बारीकी से जांच कर रही है।

एसआईटी ने लगाई कर्मचारी को फटकार  
एसआईटी ने जब सोनम रघुवंशी के ऑफिस पर छापा मारा और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी। तो एक कर्मचारी के व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि यहां पर कुछ गोलमाल हो रहा था। यहां जब एसआईटी गोविंद के ऑफिस (विजय नगर) पहुंची। तीसरी मंजिल पर बने इस ऑफिस को सोनम ही संभालती थी। टीम ने पूरे आफिस की तलाशी ली। कर्मचारियों से अकेले में बयान लिए।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और बताया कि ऑफिस में शेयर बाजार संबंधित काम होता है। इस पर एक अफसर ने ललित नामक कर्मचारी को फटकार लगाई और कहा कि यह हवाला का मुख्य अड्डा है। राज इसी जगह से हवाला के रुपयों का लेनदेन करता था

सोनम के सुटकेट तक खंगाल गई एसआईटी
एसआईटी  के सदस्यों ने सोनम के सूटकेस, अलमारी और दराजों की तलाशी ली। पूरे घर और बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई । एसआईटी की टीम ने सोनम के सुटकेश में रखे कपड़े तक खंगाल कर तलाशी ली।

50 सवाल में अगल-अलग बोले बाप-बेटा
एसआईटी ने सोनम के परिवार से करीब 50 सवाल पर पुछताछ की जिसमें सोनम के भाई गोविन्द और उसके पिता  देवीसिंह के साथ उसकी मां संगीता के जवाबों में विरोधाभास मिला है।