हवाला कारोबार से जुड़ा है सोनम का भाई गोविन्द?- इंदौर क्राइम ब्रांच ने की पुछताछ

Breaking News :  सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ की कोशिश
गोविंद ने पूछताछ से किया इनकार, कहा–कर्मचारियों से हो रही पूछताछ
क्राइम ब्रांच ने गोविंद को बुलाया अपने कार्यालय, राज कुशवाहा से जुड़ी जांच
मुख्य आरोपी राज करता था काम गोविंद के गोदाम पर, जांच तेज

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक और बड़ा मोड़ आया है। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया, लेकिन गोविंद ने खुद से पूछताछ किए जाने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि क्राइम ब्रांच उसके कर्मचारियों और राजा उर्फ राज कुशवाहा से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी राज कुशवाहा लंबे समय तक गोविंद के गोदाम में काम करता था, जिससे उसकी गतिविधियों पर शक गहराता जा रहा है। गोविंद का कहना है कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, और वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस अब आरोपी राज की गतिविधियों और गोदाम में उसके आने-जाने की जानकारी खंगाल रही है। इस केस में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी के परिवार का हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।