सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, दीपावली से लाडली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए

CM Virtual Anouncement  : आज सीएम मोहन यादव को बड़वानी में सिकल सेल के कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण इंदौर से वर्चुअली शामिल होना पड़ा। अपने वर्चुअली बयान में सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिकल सेल से ग्रसित अगर दो व्यक्तियों की शादी होती है, तो भविष्य की पीढ़ी भी इससे ग्रसित होती है। उसी की जागरूकता को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बड़वानी ऐसा जिला है, जिसमें 2800 से ज्यादा सिकल सेल के मरीज है, जिनकी जांच कर बीमारी की पहचान की गई है। क्योंकि सिकल सेल जैसी बीमारी के लिए किसी और जिले की तुलना में बड़वानी सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण वाला जिला है।

आगे सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जनशताब्दी वर्ष चल रहा है और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर यह घोषणा की गई है कि, इस साल किसानों को लेकर कई काम सरकार द्वारा किए जाएगे। इनमें प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव के किसानों को पक्की सड़क दी जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे बढ़ते हुए किसान सम्मान निधि से लेकर और किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का बेहतर दाम मिले। साथ ही सीज़नल खेती को लेकर भी आगामी दिनों में बेहतर काम किया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 55 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, कांग्रेस की सरकार में 94 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं था और जब तक दिग्विजय सिंह की सरकार रही, तब तक साढे़ 500 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं मिलता था।

वहीं भाजपा की 20 सालों की सरकार के कार्यकाल में 2000 रुपए प्रति क्विंटल का भाव गेहूं का बढ़ाया गया है और सिंचाई का रकबा भी सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में बड़ा है।  मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के बीच जन्म अनुपात के अंतर को भी कम करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। वहीं लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर सीए यादव ने कहा कि – कांग्रेस के लोग बोल रहे हैं, लाडली लक्ष्मी की राशि बढ़ाओ वरना इसमें चोरी होगी।

जिस पर मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “कांग्रेस के लोगों को पाप पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कभी इस बात की चिंता नहीं की और उन्हीं के कार्यकाल में बहनों को काटकर भट्ठियों में फूंक दिया जाता था। सीएम ने कहा कि ‘क्या कांग्रेसी सरला मिश्रा कांड भूल गए है।’ कांग्रेस के अध्यक्ष को शर्म आना चाहिए, जो इस तरह की बात कर रहे हैं।”

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति करना है तो मर्यादा में करना चाहिए और भावना को व्यक्त करने पर भी शब्दों का चयन सही करना चाहिए। वहीं सीएम ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी, उसके पहले एक हजार रुपए प्रति बहन को दिए जाते थे, अब उसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है।

यानी रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की लाडली बहनों को 250 रूपये अतिरिक्त बढ़ाकर दिए जाएगे। साथ ही दीपावली से इस योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी। आपको बता दें कि सीएम के अनुसार लाडली बहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि हर साल बढ़ाई जाएगी और 2028 के चुनाव के पहले तक 3000 रुपए प्रति लाडली बहन योजना को दिये जाएगे।