बर्थडे पर नए घर में शिफ्ट हुए राहुल गांधी, PM मोदी ने दी बधाई

Rahul Gandhi New House:  कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आज 55 वां जन्मदिन है। इस मौके पर राहुल गांधी अपने नए घर में शिफ्ट हो गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार इनके नए घर का पता अब 5, सुनहरी बाग रोड़ पर आवंटित सरकारी आवास है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ये बंगला पिछले साल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए जाने के बाद टाइप-8 श्रेणी में आवंटित किया गया था। जिसमें वे आज सुबह शिफ्ट हुए है।

पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उन्हे जन्मदिन की बधाइयां दी। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एक्स पर दी है। पीएम ने लिखा कि राहुल गांधी को लंबा और स्वस्थ जीवन मिले यहीं उनकी प्रार्थना है।