गहने की दुकान में पहुंचा बुजुर्ग कपल, खरीदना था मंगलसूत्र, दुकानदार ने किया ऐसा दिल जीतने वाला काम कि आंखें भर आएंगी आपकी

अक्सर लोग कहते हैं कि आज के जमाने में इंसानियत खत्म हो चुकी है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमारे समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने अच्छे कामों से इंसानियत को जिंदा रखे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से सामने आया है, जहां एक गहनों की दुकान के मालिक ने अपने व्यवहार से सबका दिल जीत लिया।

बुजुर्ग कपल की साधारण सी ख्वाहिश
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बुजुर्ग कपल को देखा जा सकता है, जो एक ज्वेलरी की दुकान में मंगलसूत्र खरीदने आए थे। दुकान का नाम है गोपिका ज्वेलर्स, जिसके इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस कपल की सादगी और व्यवहार को देखकर लोग काफी भावुक हो गए।

शुरू में समझा कुछ और… फिर बदल गया नजरिया
जब बुजुर्ग दंपती दुकान में पहुंचे, तो दुकान के मालिक को लगा कि शायद ये लोग मदद मांगने आए हैं। लेकिन जब उन्होंने बताया कि वे मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं, तो दुकानदार हैरान रह गया। उन्होंने बड़ी विनम्रता से अपनी इच्छा जताई और कहा कि उनके पास पैसे हैं, लेकिन वो बहुत महंगा नहीं खरीद सकते।

दुकानदार ने दिखाई दरियादिली
कपल की लाचारी, प्यार और सच्चाई देखकर दुकानदार भावुक हो गया। उसने न सिर्फ उन्हें उनकी पसंद का मंगलसूत्र दिखाया, बल्कि उन्हें बिना पैसे लिए ही मंगलसूत्र गिफ्ट कर दिया। ये पल बहुत ही खास और दिल को छू लेने वाला था।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ
इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया। लोगों ने कमेंट कर कहा कि “आज भी इंसानियत जिंदा है”, “ऐसे लोग ही समाज की असली पूंजी हैं”, और “भगवान ऐसे नेक दिल लोगों की उम्र लंबी करे।”