Flight Safety Tips: हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के टेकऑफ के तुरंत बाद हुई घटना ने हर यात्री को सोचने पर मजबूर कर दिया है। टेकऑफ और लैंडिंग को फ्लाइट का सबसे क्रिटिकल टाइम माना जाता है, क्योंकि दुनियाभर में हुई ज्यादातर एविएशन घटनाएं इन्हीं पलों में हुई हैं। ऐसे में अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। छोटी-सी लापरवाही भी आपके और बाकी यात्रियों के लिए जानलेवा बन सकती है।
1. सीट बेल्ट हमेशा बांधकर रखें
फ्लाइट में सबसे पहली और जरूरी बात ये है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सीट बेल्ट जरूर बांधे रहें। कई लोग सफर के बीच में आराम के लिए सीट बेल्ट खोल देते हैं, लेकिन ये बहुत बड़ा रिस्क होता है। अगर फ्लाइट में अचानक झटका आए या इमरजेंसी हो, तो बिना सीट बेल्ट के आपको गंभीर चोट लग सकती है।
2. मोबाइल या लैपटॉप को ऑन
जैसे ही फ्लाइट टेकऑफ करती है, क्रू मेंबर्स मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को बंद करने या एयरप्लेन मोड में डालने के लिए कहते हैं। इसे नजरअंदाज करना बहुत बड़ी लापरवाही है, क्योंकि इससे फ्लाइट का नेविगेशन सिस्टम प्रभावित हो सकता है और सभी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
3. सीट को पीछे झुकाकर न बैठें
टेकऑफ और लैंडिंग के समय सीट को पूरी तरह सीधा रखना जरूरी होता है। सीट झुकी होगी तो आपात स्थिति में बाहर निकलने में मुश्किल हो सकती है। साथ ही ट्रे टेबल को भी फोल्ड करके रखें।
4. ओवरहेड लगेज को ढंग से रखें
फ्लाइट के ऊपरी रैक में रखा बैग अगर सही से सेट नहीं होगा, तो टर्बुलेंस के दौरान गिर सकता है और चोट पहुंचा सकता है। हमेशा बैग को सही से फिट करें।
5. विंडो शेड्स को खुला रखें
लैंडिंग और टेकऑफ के समय विंडो शेड्स को खुला रखना जरूरी होता है ताकि इमरजेंसी की स्थिति में बाहर की स्थिति को समझा जा सके।
6. बिना जूते पहनकर न बैठें
कई लोग फ्लाइट में बैठते ही आराम के लिए जूते उतार देते हैं। लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में भागने में दिक्कत हो सकती है, जिससे आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है।