बड़े काम का है AC से निकलने वाला पानी, घर के इन चीजों के लिए करें यूज; फायदे जान रह जाएंगे दंग!

AC Water Uses: गर्मी के मौसम में हर घर में एसी (AC) चलना आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके AC से जो पानी निकलता है, वो हर रोज कितने लीटर हो सकता है? और आप उसे बेकार समझकर फेंक रहे हैं। दरअसल, AC का पानी बेकार नहीं बल्कि बहुत काम का होता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ये पानी हवा की नमी से बनता है और पूरी तरह साफ होता है। हालांकि इसे पीना नहीं चाहिए, लेकिन घरेलू कामों में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है।

पौधों की सिंचाई में करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में गमले या बगीचे में पौधे हैं, तो AC का पानी उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह पानी बिल्कुल साफ होता है और पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाता। आप इसे सीधे गमलों में डाल सकते हैं। इससे न सिर्फ पीने योग्य पानी की बचत होती है, बल्कि आपके पौधों को भी समय-समय पर ताजगी मिलती है।

घर की सफाई
घर के फर्श, खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर की सफाई के लिए आप AC के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह रोजाना साफ पानी की जो बर्बादी होती है, उसे आप बचा सकते हैं। इससे पानी की बचत के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

कार धोने में करें समझदारी से इस्तेमाल
हफ्ते में एक-दो बार कार धोने के लिए अगर आप बाल्टी भर-भर कर पानी इस्तेमाल करते हैं, तो अब AC का पानी इस्तेमाल करें। ये साफ पानी कार की धूल और गंदगी हटाने के लिए काफी है और इससे आप कई लीटर पानी की बचत कर सकते हैं।

कूलर में भरें ठंडा पानी
गर्मी में कूलर बार-बार पानी मांगता है। ऐसे में AC से निकला पानी जो पहले से ही ठंडा होता है, कूलर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। इससे न सिर्फ ठंडक बेहतर मिलेगी, बल्कि पीने योग्य पानी की बचत भी होगी।

बैटरी में डालने से पहले जरा सोचें
हालांकि इमरजेंसी में आप इनवर्टर या कार की बैटरी में AC का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ एक अस्थाई समाधान है। कंपनियां सिर्फ डिस्टिल वॉटर की ही सलाह देती हैं, क्योंकि बार-बार AC का पानी डालने से बैटरी की लाइफ पर असर पड़ सकता है।