अगर आप मॉनसून की दस्तक से पहले किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पंजाब का मोहाली शहर आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह शहर न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि इसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है। खास बात यह है कि मोहाली की सैर के बाद आप पास के शांत और हरे-भरे हिल स्टेशनों की यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपको गर्मी से राहत और सुकून दोनों देंगे।
मोहाली – आधुनिकता और हरियाली का मेल
मोहाली, चंडीगढ़ के पास बसा एक विकसित और साफ-सुथरा शहर है। यहां चौड़ी सड़कें, गार्डन, मॉडर्न मार्केट्स और हरे-भरे पार्क्स इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। आप यहां फतेह बुरज, गुरुद्वारा अंब साहिब, और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं। यह शहर परिवार और कपल्स दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
अब अगर आप मोहाली घूमने के बाद कुछ ठंडी और शांत जगह की तलाश में हैं, तो पास के हिल स्टेशनों का रुख जरूर करें। यहां हम आपको बताते हैं मोहाली के पास स्थित 5 शानदार हिल स्टेशन, जहां आप पत्नी या परिवार के साथ बेहतरीन वक्त बिता सकते हैं।
1. कसौली (Kasauli)
मोहाली से लगभग 60 किलोमीटर दूर बसा कसौली एक छोटा लेकिन बेहद शांत हिल स्टेशन है। यहां के देवदार के जंगल, मंकी पॉइंट, सनसेट पॉइंट, और क्राइस्ट चर्च पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं। यह जगह उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर शांति चाहते हैं।
2. शिमला
करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित शिमला किसी पहचान का मोहताज नहीं। यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और यहां आपको हिल्स, शॉपिंग, वॉकी स्ट्रीट्स, और टॉय ट्रेन की सवारी सब कुछ मिलेगा।
3. चैल (Chail)
कसौली से कुछ दूर स्थित चैल भी एक शांत और हरियाली से भरी जगह है। यह खासतौर पर अपने दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान और चैल पैलेस के लिए फेमस है।
4. बरोग (Barog)
एक छोटा लेकिन बहुत खूबसूरत स्टेशन, जहां से शिमला की टॉय ट्रेन भी गुजरती है। बरोग का मौसम और हरियाली दोनों ही मन मोह लेते हैं।
5. सोलन (Solan)
“मशरूम सिटी” के नाम से फेमस सोलन भी मोहाली से ज्यादा दूर नहीं है। यहां का शांत वातावरण, मोनास्ट्रीज़ और मंदिर सुकून देते हैं।