रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 2 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा CEN RPF-02/2024 नोटिफिकेशन के तहत आयोजित की गई थी, जिसके तहत कुल 4,660 खाली पदों पर भर्ती होनी है।
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने-अपने RRB रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही अभ्यर्थियों का पर्सनल स्कोर कार्ड भी आज, 20 जून 2025 को शाम 5 बजे से उपलब्ध करा दिया गया है। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
सबसे पहले अपने संबंधित RRB की रीजनल वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर दिए गए “RPF Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी (Registration Number और Date of Birth) दर्ज करें
लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखाई देगा
इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं भविष्य के लिए
आगे की प्रक्रिया क्या है?
रिजल्ट जारी होने के बाद अब अगला चरण होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)। जिन उम्मीदवारों ने CBT परीक्षा पास की है, उन्हें RPF की वेबसाइट और SMS/ईमेल के माध्यम से अगली प्रक्रिया के लिए जानकारी दी जाएगी। PET/PMT की तिथि और स्थान की जानकारी भी जल्द ही घोषित की जाएगी।
किन्हें मिलेगा मौका?
RPF कांस्टेबल भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को पैन इंडिया लेवल पर तैनाती दी जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ पर आधारित है। यदि आप कट-ऑफ से ऊपर अंक लाए हैं, तो आगे की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के तहत रेलवे सुरक्षा बल में शामिल होने का सपना देख रहे हजारों युवाओं के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। ऐसे में अगर आपने परीक्षा दी थी, तो देर न करें और अपना स्कोर कार्ड जरूर चेक करें।