अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। यह शो न सिर्फ नए कॉन्सेप्ट के लिए फेमस हो रहा है, बल्कि इसके हर एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट और शॉकिंग एलिमिनेशन से भी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में आए एपिसोड 4 में तो खेल ने ऐसी करवट ली कि एक के बाद एक चार मजबूत कंटेस्टेंट्स का सफर अचानक खत्म हो गया।
महीप कपूर की विदाई सबसे पहले
इस एपिसोड की शुरुआत ही एक तीखी बहस से हुई, जहां महीप कपूर और रफ्तार के बीच गद्दार होने को लेकर शक गहराता चला गया। कुछ लोग रफ्तार को गद्दार मान रहे थे क्योंकि वो बार-बार तर्क कर रहे थे, तो वहीं कई कंटेस्टेंट्स को लग रहा था कि महीप कुछ छिपा रही हैं। लंबी चर्चा और वोटिंग के बाद महीप कपूर को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा। यह एलिमिनेशन सभी के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि महीप शुरुआत से काफी समझदारी से खेल रही थीं।
दो खिलाड़ी रातोंरात ‘गायब’
इसके बाद जो हुआ वो और भी ज्यादा हैरान करने वाला था। एपिसोड में दिखाया गया कि गद्दारों ने रात में दो और खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से शो से बाहर कर दिया। हालांकि शो में अभी उनके नाम पूरी तरह उजागर नहीं किए गए हैं, लेकिन दर्शकों के अनुमान और सोशल मीडिया चर्चाओं के मुताबिक ये दोनों नाम भी काफी दमदार थे।
चौथा नाम जिसने सबको चौंका दिया
लेकिन शो का सबसे बड़ा शॉकिंग मोमेंट तब आया जब चौथे खिलाड़ी के एलिमिनेशन की घोषणा हुई। यह कंटेस्टेंट न सिर्फ पॉपुलर था बल्कि रणनीति में भी काफी आगे था। जब उसका नाम सामने आया, तो सभी हैरान रह गए। एलिमिनेशन के बाद इस खिलाड़ी ने कहा, “अगर मुझ पर शक किया गया है, तो किसी पर भी शक हो सकता है। अब ये खेल और खतरनाक हो चुका है।”
दर्शकों को पसंद आ रहा गेम
‘द ट्रेटर्स’ का ये एपिसोड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसकी तुलना बिग बॉस से कर रहे हैं, लेकिन यहां का गद्दार वाला एंगल इसे और दिलचस्प बना रहा है। अब सबकी नजरें अगले एपिसोड पर टिकी हैं – आगे कौन बचेगा, कौन निकलेगा और असली गद्दार कौन है?