Apple के मुख्य मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब तक Foxconn सिर्फ iPhone की असेंबली (जोड़ने का काम) करता था, लेकिन अब वह भारत में iPhone के enclosure यानी बॉडी केस का निर्माण भी शुरू करने जा रहा है। यह काम तमिलनाडु के ओरगदम (Oragadam) में स्थित ESR इंडस्ट्रियल पार्क में किया जाएगा, जहां कंपनी ने नई यूनिट तैयार करनी शुरू कर दी है।
बता दें कि अभी तक भारत में सिर्फ Tata Electronics ही iPhone की बॉडी तैयार करती थी। Foxconn का इस काम में उतरना दिखाता है कि Apple भारत को सिर्फ एक असेंबली बेस नहीं, बल्कि एक फुल-फ्लेज्ड मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहता है।
डिस्प्ले और AirPods भी बन रहे हैं भारत में
Foxconn इस यूनिट को अपने एक और निर्माणाधीन प्लांट के पास बना रहा है, जहां iPhone के डिस्प्ले मॉड्यूल्स भी तैयार किए जा रहे हैं। यही नहीं, कंपनी ने हाल ही में भारत में AirPods की असेंबली यूनिट भी शुरू की है। इससे साफ है कि Foxconn भारत में सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple के अन्य प्रोडक्ट्स की भी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
अमेरिका को भारी मात्रा में हो रहा iPhone का एक्सपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से मई 2025 के बीच भारत से Foxconn द्वारा जितने भी iPhone एक्सपोर्ट किए गए, उनमें से 97% अमेरिका भेजे गए। इस दौरान भारत से करीब $3.2 अरब डॉलर के iPhone एक्सपोर्ट हुए। अकेले मई 2025 में ही भारत से करीब $1 अरब डॉलर के iPhones अमेरिका गए। 2024 में भारत में बने iPhones का लगभग 50% हिस्सा अमेरिका को भेजा जाता था, जबकि बाकी यूरोप के देशों जैसे नीदरलैंड, यूके और चेक गणराज्य को। लेकिन अब अमेरिका की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।
भारत बनता जा रहा है Apple का भरोसेमंद मैन्युफैक्चरिंग सेंटर
Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भूमिका अब तेजी से बढ़ रही है। चीन पर निर्भरता कम करने की दिशा में यह कदम बेहद अहम है। Foxconn की इस नई यूनिट से भारत में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में और मजबूती मिलेगी।