गुजरात के अहमदाबाद में कुछ दिन पहले हुआ विमान हादसा अभी लोगों के ज़ेहन से गया भी नहीं था कि एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को रद्द करना पड़ा है। इस बार यह मामला पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI2470 का है, जिसे 20 जून 2025 को उड़ान भरने से ठीक पहले रद्द कर दिया गया।
क्या हुआ फ्लाइट के साथ?
जानकारी के मुताबिक, यह विमान जब दिल्ली से पुणे के लिए आ रहा था, तभी हवा में पक्षी से टकरा गया। हालांकि उस समय पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को सुरक्षित पुणे एयरपोर्ट पर उतार दिया। लेकिन जब टेक्निकल टीम ने विमान की जांच की, तो पक्षी टकराने के निशान साफ नजर आए और संभवत: इंजन या बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा था। इसी वजह से पुणे से दिल्ली के लिए वापसी उड़ान को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने कहा है कि वे इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और जब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते, विमान को उड़ान के लिए नहीं भेजेंगे।
यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने क्या किया?
फ्लाइट रद्द होने से कई यात्री परेशान हो गए, क्योंकि कुछ को जरूरी मीटिंग्स में जाना था तो कुछ लोगों के दूसरे कनेक्शन फ्लाइट्स छूटने का डर था। ऐसे में एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। इसके साथ ही, जो यात्री जल्दी दिल्ली पहुंचना चाहते थे उनके लिए वैकल्पिक उड़ानों या सड़क मार्ग से भेजने की कोशिश की जा रही है।
क्यों हो रही हैं लगातार घटनाएं?
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से देशभर में एयरलाइंस पर DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी है। छोटी से छोटी तकनीकी खामी पर भी फ्लाइट को ग्राउंड किया जा रहा है। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा रहा। इसी वजह से पक्षी से टकराने जैसी घटना को भी गंभीरता से लिया गया है।