Madhya Pradesh Adventurous Places: अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और साथ ही वाइल्ड लाइफ का असली मजा लेना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। भारत का दिल कहा जाने वाला यह राज्य न सिर्फ ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है, बल्कि यहां एडवेंचर और जंगल सफारी के लिए भी बेहतरीन ऑप्शंस मौजूद हैं। आइए जानिए एमपी की 5 सबसे मजेदार और सस्ती एडवेंचर + वाइल्ड लाइफ डेस्टिनेशन्स के बारे में।
पचमढ़ी हिल स्टेशन
मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी, एडवेंचर लवर्स के लिए किसी ड्रीम डेस्टिनेशन से कम नहीं है। यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरने और जंगलों के बीच ट्रैकिंग, हाईकिंग, कैम्पिंग, माउंटेन बाइकिंग और जिप लाइनिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर मजा लिया जा सकता है।
कान्हा नेशनल पार्क
मंडला जिले में बसा ये नेशनल पार्क टाइगर लवर्स के लिए स्वर्ग है। यहां जंगल सफारी के दौरान बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू और कई पक्षियों की प्रजातियों को नजदीक से देखा जा सकता है। विदेशी पर्यटक भी यहां बार-बार लौटते हैं।
ओरछा
बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा शहर एडवेंचर और आर्किटेक्चर दोनों का बेमिसाल मेल है। यहां रिवर राफ्टिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज का अनुभव ले सकते हैं। साथ ही, ओरछा के पुराने किले और मंदिर इतिहास के दीवानों को खूब पसंद आते हैं।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क
उमरिया जिले में स्थित यह नेशनल पार्क बाघों की सबसे ज्यादा आबादी के लिए जाना जाता है। जंगल सफारी के दौरान यहां कई दुर्लभ जानवरों की झलक मिलती है।
एक्स्ट्रा एडवेंचर स्पॉट्स
अगर आप कुछ और तलाश रहे हैं तो शिवपुरी हिल्स, भेड़ाघाट में रॉक एडवेंचर और झरनों का मजा लें। वाइल्ड लाइफ के लिए पन्ना और पेंच नेशनल पार्क भी बेहतरीन ऑप्शन हैं।