MP STF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश

मध्य प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने फर्जी निवेश योजनाओं के जरिये किए जा रहे एक बड़े घोटाले का खुलासा किया है, जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस कार्रवाई में लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि को संदिग्ध बैंक खातों में फ्रीज कर दिया गया है। शुरुआती जांच में 2280 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी ट्रांजैक्शन्स का पता चला है।

फर्जी कंपनियों के नाम पर निवेश का झांसा

इस घोटाले में शामिल आरोपी “YORKER FX” और “YORKER CAPITAL” नाम की गैर-पंजीकृत कंपनियों के जरिये लोगों को BOTBRO ट्रेडिंग सिस्टम के माध्यम से निवेश पर अधिक मुनाफा मिलने का लालच दे रहे थे। इन कंपनियों के जरिये दावा किया जाता था कि निवेश पर हर महीने 6% से 8% तक का रिटर्न मिलेगा। निवेशकों को लुभाने के लिए हाई-टेक रोबोटिक सॉफ्टवेयर सिस्टम का सहारा लिया गया, जो वास्तव में केवल भ्रम फैलाने का एक माध्यम था।

सोशल मीडिया बना माध्यम, टेलीग्राम के जरिये फैलाया जाल

इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर टेलीग्राम का इस्तेमाल करते थे। वहां निवेश योजनाओं से जुड़े ग्रुप बनाए गए, जहां पर रोजाना अपडेट और मुनाफे के फर्जी आंकड़े शेयर किए जाते थे, जिससे आम लोग उनकी बातों में फंसते चले गए।

गिरफ्तारियां और नेटवर्क का खुलासा

अब तक इस मामले में कुल 17 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के निवासी हैं और निजी कंपनियों में काम करते थे। ये आरोपी अपने असली काम की आड़ में इस धोखाधड़ी नेटवर्क को चला रहे थे।

विदेशों में सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार चौधरी के अनुसार, आरोपियों की विदेशों में भी सुपर लग्जरी लाइफ और सुपर हाई इन्वेस्टमेंट गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला हुआ है।

जांच जारी, और बड़े खुलासों की उम्मीद

फिलहाल एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर चुकी है। बैंक खातों, ट्रांजैक्शन्स और विदेशी लिंक की जांच के बाद जल्द ही और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। आम लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनाधिकृत निवेश योजनाओं से दूर रहें और किसी भी फर्जी कंपनी के झांसे में न आएं।