ट्रेन के सामने कूदी मां- बच्चे के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, लेकिन मासूम मां के लिए बिलखता मिला

छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां पारिवारिक कलह से इतना परेशान हो गई कि उसे जान देना ज्यादा बेहत्तर महसूस हुआ। इसके बाद महिला अपने मासूम को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। यह मामला इतना हैरान कर देने वाला हुआ कि महिला तो ट्रेने की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन उसका लाड़ला मासूम बच गया। मां को मृत अवस्था में देख कर मासूम अपनी मां के लिए तड़फता हुआ बिलखता रहा। मासूम की आवाज वहां से गुजरने वाले एक शख्स के कानों में पड़ी और वह यह दृश्य देख कर दहल गया। रेलवे पुलिस ने बच्चे को अकलतरा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया। जहां बच्चे को सुरक्षित बताया जा रहा है।

घरवालों के साथ हुआ था विवाद
मिली जानकारी अनुसार, मृतका की पहचान कल्याणपुर के पास ग्राम पंचायत दर्री टांडे की शिवकुमारी के रूप में हुई है, जिसके पति मंतराम बताया जा रहा है। महिला घर से बाहर दूसरे शहर में रहकर काम करती थी, दो तीन दिन पहले बाहर से वापस लौटी थी। रात में संभवतः घरवालों के साथ विवाद हुआ होगा। जिसके बाद वह अपने लगभग 1 साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई।

बच्चे को नहीं आई खरोच
 महिला कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक पर आई और जान देने की नीयत से ट्रेन के नीचे आ गई। महिला का साल भर का बेटा ट्रैक में गिरा रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी ने इस घटना की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। आस-पास के लोगों का ऐसा मानना है कि बच्चे के ऊपर और अगल-बगल से दो -तीन ट्रेनें गुज़री हैं लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। देखने वालों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया।

जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी का पहले विवाह हो चुका है और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं। यह बच्चा उसके दूसरे पति मंतराम से है। मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पति घर में नहीं है। रेलवे पुलिस ने इस पूरे घटना की सूचना अकलतरा थाना पुलिस को दे दी है।