कोई पीछे नहीं रहेगा’– नीतीश कुमार ने सराहा प्रधानमंत्री का विकास मॉडल

नीतीश कुमार : प्रधानमंत्री मोदी ने सीवान में ₹5,900 करोड़ की 28 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दो ट्रेनों को रवाना किया गया और एक रेल इंजन के निर्यात की शुरुआत हुई। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में नीतीश कुमार की भूमिका की सराहना की। नीतीश ने कहा कि इन योजनाओं से राज्य को बड़ा लाभ होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्र के सहयोग को बताया विकास की कुंजी

मुख्यमंत्री ने बोला की 24 नवंबर 2005 को एनडीए सरकार बनने के बाद जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया। पहले राज्य की हालत खराब थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण मिला, युवाओं को नौकरी दी गई और हर घर तक बिजली, पानी और सड़कें पहुंचाई गईं। सात निश्चय योजना से गांवों को पक्की सड़कें मिलीं।

बिहार को बजट में विशेष सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 और फरवरी 2025 के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में विशेष मदद दी है। उन्होंने मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, कोसी नहर और खेलो इंडिया जैसे प्रस्तावों पर प्रधानमंत्री का आभार जताया। जातिगत जनगणना के फैसले की भी सराहना की।

पीएम आगमन पर दिखी जनसंपर्क और स्वागत की शानदार झलक

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुली जीप में जनसभा स्थल का दौरा किया। उन्होंने रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। पूरे माहौल में उत्साह साफ नजर आ रहा था। लोग बड़े उत्साह से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देखने और उनका स्वागत करने के लिए जमा हुए थे।