इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्या प्रकरण में शनिवार देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया गया है, जिस पर हत्या के मुख्य आरोपी विशाल चौहान को किराए का फ्लैट उपलब्ध कराने का आरोप है। इसी फ्लैट में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने वारदात के बाद शरण ली थी।
ऑटो ड्राइवर से मिला सुराग, बैग के जरिए जुड़ी कड़ियां
इस केस में पुलिस को एक महत्वपूर्ण कड़ी एक ऑटो चालक से मिली। रैपिडो से बुक की गई यह ऑटो 3 मई को नंदबाग से रवाना हुई थी। इस ऑटो में रखा गया एक काला बैग हीराबाग में एक युवक को सौंपा गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह बैग राजा और सोनम का था, जो बाद में फ्लैट में छिपा मिला।
सीसीटीवी फुटेज से खुली पूरी साजिश की परतें
एसआईटी ने 3 से 10 जून के बीच के कई सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। फुटेज में शिलोम जेम्स को खुद अपनी कार में वही संदिग्ध बैग ले जाते हुए देखा गया। उसी बैग में देसी पिस्टल, ₹5 लाख नकद, राजा की सोने की चेन, सोनम के कपड़े और जेवरात पाए गए। जांच से पता चला कि शुरुआत में हत्या की योजना गोली मारने की थी, लेकिन बाद में गला घोंटकर हत्या की गई।
फरार होने की कोशिश नाकाम, टोल नाके पर दबोचा गया आरोपी
पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर शिलोम पुलिस से बचने की कोशिश करने लगा और अंततः फोन बंद कर फरार हो गया। इसकी भनक लगते ही शिप्रा थाना पुलिस ने टोल नाकों पर नाकाबंदी की और वहीं से शिलोम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
शिलोम पर लगे संगीन आरोप, अब सह-अभियुक्त बनाया गया
पूछताछ में शिलोम ने यह स्वीकार किया कि उसने बैग अपने घर में छिपाया था। जांच अधिकारियों का मानना है कि वह केवल फ्लैट दिलाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि साक्ष्य छिपाने और आरोपी की मदद में भी पूरी तरह शामिल रहा। इसीलिए उसे अब केस में सह-अभियुक्त के रूप में नामजद किया गया है और जल्दी ही उसे आगे की पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया जाएगा।