अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू, मुख्यमंत्री साय ने किया स्वागत, NFSU परिसर का करेंगे ई-शिलान्यास

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रवास के दौरान कई अहम कार्यक्रमों में लेंगे भाग

अपने दौरे के दौरान अमित शाह राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों में भाग लेंगे। साथ ही, सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय चर्चा करेंगे।

नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का करेंगे ई-शिलान्यास

शाह इस यात्रा में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) के परिसर का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ में अपराध जांच को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

नक्सल प्रभावित राज्यों के अधिकारियों संग बैठक

अमित शाह सीमावर्ती राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (DGP) और अतिरिक्त महानिदेशकों (ADGP) के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सलवाद विरोधी अभियानों की वर्तमान रणनीतियों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।