एनआईए ने कंसा देशद्रोहियो पर शिंकजा, पहलगाम हमले के आतंकियों को रहने-खाने की व्यवस्था करने वाले दो लोग गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। पहलगाम में विगत 22 अप्रैल को आंतकवादियों  ने यहां घुमने आने वाले पर्यटकों को निशाना बनाया था। जिसके बाद  कश्मीर की घाटी में आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। एनआईए तब से लगातार आतंकवादियों और उनकी मदद करने वाले देशद्रोहियों की तलाश कर रही है। अब तक भी एनआईए की के हाथ वह आतंकवादी नहीं लगे है जिन्होने पहलगाम हमले की घटन को अंजाम दिया था।

आतंकियों के बारे में कर रही पुछताछ
एनआईए ने आतंकियों को पनाह देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार इनके नाम बशीर अहमद और परवेज अहमद हैं। अब एनआईए इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी कहां भागे हैं। इनसे कोई बड़ी जानकारी हाथ लगने की संभावना है।

आतंकियों की पहचान का खुलासा
पहलगाम में 26 पर्यटकों को मारने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे और ये लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। आतंकियों को पनाह देने वाले आरोपी पहलगाम के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एनआईए के मुताबिक परवेज और बशीर ने 3 आतंकियों की पहचान का खुलासा किया है। इन दोनो आरोपियों से एनआईए की पुछताछ में कई ठोस जानकारी सामने आने की संभावना है।

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचाएंगे
पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। जिसमें पाकिस्तानी में आतंकियों और उनके अड्डों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया जिसमें उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन भारत में ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार आतंकी ठिकानों को खोजने की कार्रवाई जारी है।
दरअसल 22 अप्रैल को आतंकियों ने घाटी में मौजूद पर्यटकों को बंधक बना लिया था। हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के अनुसार आतंकी सबसे उनका धर्म पूछ रहे थे और कलमा पढ़ने को कह रहे थे। जो भी इससे इन्कार करता उसे गोली मार दी। महिलाओं के सामने ही उनके सुहाग को उजाड़ दिया गया था।।’