गिरिराज सिंह : बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव बिना सोचे-समझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि जनता आज भी उस समय को याद करती है जब बिहार में जंगलराज था। उस वक्त शाम होते ही लोग डर के कारण अपनी दुकानें बंद कर देते थे और घरों से बाहर नहीं निकलते थे। उन्होंने कहा कि अब बिहार में कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है।
लालू-तेजस्वी को गिरिराज सिंह का करारा जवाब
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक फिल्म का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव पर तंज कसा और कहा कि जैसे फिल्म में हीरो के हाथ पर लिखा था मेरा बाप चोर है, वैसे ही आज तेजस्वी भी अपने पिता के पुराने शासन को भूलकर नीतीश सरकार के फैसलों का श्रेय लेने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना नीतीश कुमार और एनडीए सरकार का फैसला है। गिरिराज ने पूछा कि जब लालू प्रसाद की सरकार थी, तब 15 साल में पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई गई। अब झूठा श्रेय लेने की होड़ लगी है।
तेजस्वी यादव ने पेंशन बढ़ोतरी पर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव को इस बात से दिक्कत है कि बिहार में एनडीए की सरकार गरीबों की मदद कर रही है। उन्होंने ये बात तेजस्वी यादव के बयान के बाद कही, जिसमें तेजस्वी ने पेंशन बढ़ाने का श्रेय अपनी पार्टी को दिया था। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश और भाजपा सिर्फ चुनाव की सोच रहे हैं और विपक्ष के दबाव की वजह से ही पेंशन बढ़ाई गई है, ये सभी लोगों को साफ दिख रहा है।