संजय राउत : मुंबई में होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि गठबंधन पर अंतिम फैसला उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ही लेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनसे के कुछ नेता गठबंधन का विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे राजनीति में नए हैं और उन्हें इस पर बोलने का अधिकार नहीं है। राउत ने कहा कि मैं लंबे समय से ठाकरे भाइयों को जानता हूं और मुझे अच्छे से पता है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि फैसला सोच-समझकर और सही समय पर लिया जाएगा।
सीएम फडणवीस से राज ठाकरे ने की अहम मुलाकात
मनसे नेता संदीप देशपांडे की आलोचना के जवाब में यह बयान सामने आया। देशपांडे ने हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) पर तीखा हमला किया था। इसी बीच राज ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुंबई के एक होटल में हुई मुलाकात ने राजनीतिक चर्चा को और हवा दे दी। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे एक बार फिर भाजपा के साथ मिल सकती है। इस मुलाकात के बाद गठबंधन की संभावनाएं और ज्यादा चर्चा में हैं, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
राज और उद्धव ठाकरे में फिर बन सकती है सियासी केमिस्ट्री
2024 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने भाजपा और महायुति का साथ दिया, जबकि पहले वे पीएम मोदी की आलोचना करते थे। अब ठाकरे भाइयों के बीच फिर से साथ आने की संभावना दिख रही है। राज ठाकरे ने कहा कि मराठी लोगों के हित में एकजुट होना मुश्किल नहीं है। उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि अगर महाराष्ट्र विरोधी लोग नहीं होंगे, तो वे आगे बढ़ने को तैयार हैं।