ट्रेन पर पत्थर उस समय फेंके गए जब यात्री खाना खा रहे थे। एक यात्री दीपक कुमार ने बताया कि वह जैसे ही खाना खा रहे थे, अचानक एक जोरदार आवाज हुई और खिड़की का शीशा टूट गया। एक बड़ा पत्थर सीधे उनकी प्लेट में आ गिरा। गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन सभी यात्री डर के मारे सहम गए। इससे साफ है कि पथराव बहुत नजदीक से और शायद जानबूझकर किया गया।
मामला दर्ज, जांच शुरू
घटना के बाद यात्री दीपक कुमार ने रेल मदद पोर्टल पर रात 10:42 बजे शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत जांच शुरू कर दी। भोपाल आरपीएफ के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “हम दो-तीन दिनों में दोषियों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” फिलहाल स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया गया है और आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है।
नेता भी थे ट्रेन में, बाल-बाल बचे
इस घटना के समय ट्रेन में भाजपा महाराष्ट्र के नेता चंदन गोस्वामी भी मौजूद थे। वह भी बी-4 कोच में ही सीट नंबर 9 पर बैठे थे। उन्होंने बताया, “पत्थर खिड़की के शीशे के नीचे लगा, और मैं बाल-बाल बच गया।” उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
यात्रियों की चिंता बढ़ी
इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल बन गया है। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर भी रेलवे से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रेनों पर पथराव की घटना हुई हो, लेकिन राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन पर हुआ हमला रेलवे के लिए चिंता का विषय बन गया है।