पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एवं द्वितीय इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया
राहुल जैन/ललितपुर: कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ० सौरव यादव, प्रबंध निदेशिका डॉ० पूजा यादव एवम् प्राचार्य डॉ० महेश कुमार झा ने मां भारती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन एवम् माल्यार्पण कर किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सौरव यादव ने एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं अपने व्याख्यान में एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
प्रबंध निदेशिका डॉक्टर पूजा यादव ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता का पालन करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश कुमार झा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है एवं स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता ही प्रथम शर्त है |
अपने व्याख्यान में डॉ. महेश कुमार झा ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप हम वसुधैव कुटुंबकम की नीति का अनुसरण करते हैं अर्थात संपूर्ण विश्व हमारा परिवार है एवं अपने परिवार को स्वच्छ रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता विषय पर गीत व्याख्यान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसके उपरांत स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ कर एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय भवन स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालयीय स्टाफ की अहम भूमिका रही तथा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रथम इकाई अधिकारी डाॅ0 घूमन अहिरवार, द्वितीय इकाई अधिकारी असि0 प्रो0 रामलाल रायकवार, कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी असि0 प्रो0 धीरज नामदेव ने और असि0 प्रो0 अभिषेक सोनी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय ओर से वरिष्ठ प्रवक्ता असि0 प्रो0 नारायणदास, असि0 प्रो0 नसीम खान, असि0 प्रो0 रामलखन यादव, असि0 प्रो0 रमाकान्त सिंह, असि0 प्रो0 सतीश कुमार साहू, असि0 प्रो0 विनोद यादव, असि0 प्रो0 विनोद रजक, असि0 प्रो0 देवराज, असि0 प्रो0 योगेश, असि0 प्रो0 उत्कर्ष जैन, असि0 प्रो0 अजब सिंह, असि0 प्रो0 नरेन्द्र, असि0 प्रो0 पुष्पेन्द्र गौतम, असि0 प्रो0 करन, डाॅ0 घूमन, पुस्तकालय अध्यक्ष शिवाजी, असि0 प्रो0 प्रकाशचन्द्र विश्वकर्मा, असि0 प्रो0 हरिओम शरण सैन, असि0 प्रो0 डाॅली वानो, असि0 प्रो0 आकांक्षा चैधरी, असि0 प्रो0 राहुल विश्वकर्मा, असि0 प्रो0 योगेश पांचाल, असि0 प्रो0 जय ंिसह, देवेन्द्र राठौर, मनोज रजक, मनमोहन, बालकिशन, मोहन, राहुल रजक एवं छात्र-छात्राओं में राघवेन्द्र, रवि साहू, गौतम, रघुवंशी, नरेन्द्र, भानू प्रताप सिंह, शशि यादव, जाकिर खान, सचिन कुमार, सुरेश कुमार, शशांक साहू, मनीष कुमार, पूनम, ब्रजेश कुमार साहू, सत्यम विश्वकर्मा, सुरेश, प्रांजुल जैन आदि उपस्थित रहे।