Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस बहुचर्चित मामले में इंदौर के एक रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस ने जेम्स को सबूत छिपाने और आरोपी को पनाह देने के आरोप में पकड़ा है।
दरअसल, राजा रघुवंशी, इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे। 11 मई को सोनम से शादी हुई और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए। लेकिन 23 मई को वह लापता हो गए और 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में मिला, जो चेरापूंजी (सोहरा) इलाके में स्थित है। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे साफ था कि हत्या बड़ी साजिश के तहत की गई।
पत्नी सोनम और प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार
मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह, और उनके साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी इस हत्या में शामिल थे। सभी को गिरफ्तार कर मेघालय की जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इंदौर में छिपाया गया था अहम सबूत
अब मामला नया मोड़ तब लेता है जब शिलोम जेम्स पर आरोप लगता है कि उसने सोनम का एक बैग, जिसमें हत्या से जुड़े सबूत थे, देवास नाका स्थित एक फ्लैट में छिपा दिया था। यही नहीं, उसी फ्लैट को जेम्स ने आरोपी विशाल चौहान को किराए पर दिलाया था।
फ्लैट में रही थी सोनम, फिर भागी यूपी
सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद सोनम मेघालय से इंदौर लौटी और उसी फ्लैट में कई दिन तक छिपी रही। इसके बाद वह टैक्सी से उत्तर प्रदेश भाग गई और 8 जून की रात गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
मेघालय पुलिस ने जब सबूत जुटाने के लिए फ्लैट पर छापा मारा, तो वह खाली मिला। यह पता चलने पर पुलिस ने शिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि जेम्स ने जानबूझकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की।