1 कप से भी सस्ता है इस शहर का होटल, ₹160 में मिला जन्नत जैसा रूम, बिल देख दुनिया हैरान

बहुत से लोगों का सपना होता है विदेश घूमने का, लेकिन जब बात आती है रहने की जगह की, तो सबसे ज्यादा खर्च यहीं हो जाता है। फ्लाइट टिकट तो लोग ऑफर में सस्ते में ले लेते हैं, मगर होटल का किराया जेब पर भारी पड़ जाता है। लेकिन वियतनाम से सामने आई एक कहानी ने सबको हैरान कर दिया है।

सिर्फ ₹160 में मिला होटल रूम!

हाल ही में एक भारतीय यात्री ने वियतनाम की यात्रा के दौरान जो अनुभव शेयर किया, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उसने बताया कि उसे वियतनाम के फु क्वोक शहर में सिर्फ ₹160 में एक साफ-सुथरा होटल रूम मिल गया। सोचिए, जहां एक बोतल पानी का दाम आजकल 20-30 रुपये है, वहीं पूरे एक दिन का होटल रूम 160 रुपये में! यह कमरा उसे “लीफ होटल” में मिला, वो भी ऑफ-सीजन डिस्काउंट के तहत। हालांकि कमरा बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन जरूरी सुविधाएं जैसे साफ बिस्तर, पंखा, चार्जिंग प्वाइंट और वाई-फाई मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस अनोखे अनुभव को एक यूज़र @harsh_vardhhan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया और मजेदार कमेंट्स की भरमार कर दी। यूजर्स बोले – “इतने में तो चाय भी नहीं आती” एक यूज़र ने लिखा, “इतने में तो कॉफी भी नहीं आती!” दूसरा बोला, “घंटे के हिसाब से पैसे लिए क्या?” किसी ने पूछा, “झोपड़ी में सोया था क्या?” एक और कमेंट था, “गोवा में तो ऑफ सीजन में भी ₹2500 देने पड़ते हैं।”

असली वजह – वियतनाम की सस्ती जीवनशैली

दरअसल, वियतनाम एक ऐसा देश है जहां भारतीय रुपया वहां की करेंसी (डोंग) के मुकाबले काफी मजबूत है। साथ ही ऑफ-सीजन में होटल वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए भारी छूट भी देते हैं। यही वजह है कि ₹160 में होटल मिलना वहां संभव है, जबकि भारत जैसे देशों में इतनी रकम में मुश्किल से अच्छा नाश्ता भी मिले।