नुरुल हुदा : बांग्लादेश में रविवार को भीड़ ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा के घर पर हमला कर दिया। यह घटना ढाका के उनके घर पर हुई, जब बीएनपी ने उनके खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ ने हुदा को घेर रखा था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
ढाका में पूर्व चुनाव आयुक्त पर भीड़ का हमला
ढाका में एक भीड़ ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा के घर पर हमला किया। भीड़ ने उन्हें जबरन बाहर निकाला और पीटा। सोशल मीडिया पर दिखा कि लोगों ने उन्हें जूतों से मारा, गले में जूतों की माला पहनाई और अंडे भी फेंके। भीड़ ने गालियां भी दीं। बाद में पुलिस वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। ढाका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीएनपी की शिकायत के आधार पर हुदा को गिरफ्तार किया गया है।
बीएनपी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू
बांग्लादेश में बीएनपी ने पूर्व चुनाव आयुक्त नुरुल हुदा समेत 19 लोगों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी है। हुदा को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
शेख हसीना के समर्थकों पर हमलों में इजाफा
पिछले साल शेख हसीना सरकार के हटने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी, जिसके मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस हैं। शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। उनके सत्ता से हटने के बाद से ही अवामी लीग के नेता और समर्थक लगातार निशाने पर हैं। कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया या वे विदेश चले गए। हसीना समर्थकों पर कई बार भीड़ ने हमला किया, नुरुल हुदा पर हमला भी उसी का हिस्सा है।