हे भगवान! ये क्या हो रहा है? पुलिस की वर्दी पहनकर आए लुटेरे, बुजुर्ग को बांधकर पीटा और 35 बकरियां ले भागे

मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने एक बुजुर्ग चरवाहे से 35 बकरियों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया है।

घटना की पूरी जानकारी

मामला मैहर के ताला थाना क्षेत्र के धौसड़ा जंगल का है, जहां पीड़ित बुजुर्ग काली यादव अपनी 35 बकरियों को चराने गए थे। उसी दौरान एक वाहन में सवार पांच अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। इन बदमाशों ने पहले बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की और फिर उन्हें पास के एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने सभी 35 बकरियों को जबरन एक वाहन में भर लिया और मौके से फरार हो गए।

परिजनों की आपबीती

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल काली यादव को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की बहू संगीता यादव ने बताया कि उनके ससुर हर दिन बकरियों को चराने जंगल जाते हैं। लेकिन इस बार अज्ञात लोगों ने पहले उन्हें पीटा, फिर पेड़ से बांधा और बकरियों को लूट ले गए। संगीता ने बताया कि एक आरोपी पुलिस की वर्दी में था, जिससे शक और गहराता जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए पहचान छुपाने की कोशिश की गई।

पुलिस का बयान और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया गया। डीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष जांच टीम बनाई गई है। इसके अलावा आस-पास के थानों को भी सतर्क किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लोगों में दहशत, जल्द गिरफ्तारी की मांग

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। वर्दी पहनकर अपराध करने का यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ाता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।