21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर ‘The Great Indian Kapil Show’ के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बतौर मेहमान नज़र आए। कपिल शर्मा के इस लोकप्रिय हास्य शो के प्रशंसक लंबे समय से इसके नए सीज़न का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन इस बार शो को दर्शकों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। नेटिज़ेंस ने शो के कंटेंट को ‘थर्ड क्लास कॉमेडी’ करार देते हुए इसके डबल मीनिंग जोक्स और अश्लीलता पर सवाल उठाए हैं।
The Great Indian Kapil Show: नया सीज़न और विवादों का आगाज़
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने अपने पहले दो सीज़नों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकारों की जोड़ी ने हंसी के ठहाके लगाए। इस बार शो में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी ने भी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, पहले ही एपिसोड के बाद शो विवादों के घेरे में आ गया।
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने शो के जोक्स को ‘सस्ता’ और ‘अश्लील’ बताया। एक यूज़र ने लिखा, “कपिल शर्मा का शो पहले परिवार के साथ देखने लायक था, लेकिन अब इसमें डबल मीनिंग जोक्स और बेतुके किरदारों ने सारी मर्यादा तोड़ दी है।” एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, “यह शो अब यूट्यूब की बोल्ड कॉमेडी से भी नीचे का स्तर छू रहा है।
डबल मीनिंग जोक्स: हंसी या शर्मिंदगी?
शो के पहले एपिसोड में सलमान खान के साथ कपिल और उनकी टीम ने कई स्केच प्रस्तुत किए, जिनमें ‘करण अर्जुन’ थीम पर आधारित एक सेगमेंट भी शामिल था। हालांकि, दर्शकों का कहना है कि ये स्केच पुराने और घिसे-पिटे लगे। इसके अलावा, कई जोक्स में डबल मीनिंग और सेक्सिस्ट टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया, जिसने दर्शकों को असहज कर दिया।
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, “शो में महिलाओं की शारीरिक बनावट पर टिप्पणियां और डबल मीनिंग बातें अब बर्दाश्त से बाहर हो रही हैं। कपिल शर्मा को समझना चाहिए कि हास्य का मतलब अश्लीलता नहीं है।” एक अन्य ने कहा, “यह शो अब बच्चों या परिवार के साथ देखने लायक नहीं रहा। कॉमेडी के नाम पर सिर्फ शर्मिंदगी मिलती है।”