समाजवादी पार्टी से बाहर हुए तीन विधायक, पार्टी ने की बड़ी कार्रवाई

समाजवादी पार्टी : समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। यह फैसला पार्टी ने उनकी गतिविधियों और विचारों को देखते हुए लिया है। जिन विधायकों पर कार्रवाई हुई है, वे हैं अभय सिंह (गोसाईगंज से विधायक), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज से विधायक) और मनोज कुमार पांडेय (ऊंचाहार से विधायक)। सपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि इन तीनों को पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम करने और जनविरोधी रवैया अपनाने के कारण निष्कासित किया गया है।

सपा के अनुसार, इन विधायकों ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी सोच अपनाई, साथ ही किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के खिलाफ विचारों का समर्थन किया। पार्टी ने पहले इन लोगों को सोच बदलने का समय दिया था, जिसे ‘अनुग्रह-अवधि’ कहा गया, लेकिन वह अवधि अब खत्म हो गई है। पोस्ट में कहा गया है कि कुछ और लोगों की समय-सीमा उनके अच्छे व्यवहार के कारण अभी बाकी है।सपा ने साफ कहा है कि पार्टी में ऐसे जनविरोधी सोच रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और जो लोग पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ काम करेंगे, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।

अमित शाह ने किया मनोज पांडेय के घर का दौरा

मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ दी थी। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद से वह भाजपा के नज़दीक आ गए थे। ऐसी चर्चा थी कि उन्हें रायबरेली से लोकसभा का टिकट मिल सकता है, लेकिन टिकट दिनेश प्रताप सिंह को मिला। इसके बाद मनोज पांडेय ने दिनेश सिंह की सभाओं से दूरी बनाए रखी। उनकी नाराजगी को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह खुद उनके घर मिलने पहुंचे। इसके बाद मनोज पांडेय चुनाव प्रचार में शामिल हुए और सक्रिय भूमिका निभाने लगे।