शशि थरूर : नई दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा, वैश्विक मंच पर उनकी मौजूदगी और संवाद की क्षमता भारत के लिए एक बड़ी ताकत है। इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तुरंत हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि थरूर के बयान से राहुल गांधी की असलियत सामने आ गई है। जबकि कांग्रेस लंबे समय से मोदी सरकार की विदेश नीति की आलोचना करती रही है, थरूर की तारीफ पार्टी के रुख से अलग मानी जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि थरूर ने मान लिया है कि पीएम मोदी का नेतृत्व भारत को वैश्विक स्तर पर फायदा पहुंचा रहा है। इस बयान से कांग्रेस के अंदर भी हलचल मच गई है और पार्टी की विदेश नीति पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
विदेश नीति को लेकर थरूर का बड़ा बयान
अंग्रेजी अखबार द हिंदू में लिखे एक लेख में शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की विदेश नीति की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और संवाद करने की इच्छा भारत के लिए एक अहम ताकत है, जिसे और मजबूती से समर्थन मिलना चाहिए। थरूर ने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद की भारत की कूटनीतिक कोशिशों ने दिखा दिया कि जब देश एकजुट होता है, तो वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी बात मजबूती से रख सकता है।
दुनिया में प्रभाव बढ़ाने के लिए भारत को रहना होगा एकजुट
थरूर हाल ही में अमेरिका समेत पांच देशों की यात्रा पर गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत की एकजुटता से ही देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से अपनी बात रख सकता है। उन्होंने माना कि पार्टी में मतभेद हैं, लेकिन कांग्रेस, उसकी विचारधारा और कार्यकर्ता उनके लिए बहुत अहम हैं।