2 साल की उम्र में हुआ कैंसर, कटा पैर… लेकिन नहीं टूटी हिम्मत, आज है फैशन की दुनिया की स्टार

दुनिया में कई लोगों का बचपन बहुत कठिन होता है, लेकिन कुछ लोग इन परेशानियों से हार मानने की जगह उनसे लड़ना सीखते हैं। चीन की यूलियांग सेलीन भी उन्हीं लोगों में से एक हैं। जब वे सिर्फ 12 साल की थीं, तब उन्हें कैंसर हो गया था और इसके कारण उन्हें एक पैर गंवाना पड़ा। यह उनके जीवन का सबसे कठिन दौर था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

फैशन बना आत्मविश्वास का सहारा

यूलियांग बचपन से ही फैशन की दीवानी थीं। जब वे कॉलेज में पहुंचीं तो उन्होंने खुद को पहचानना शुरू किया और फिर फैशन को अपने आत्मविश्वास का जरिया बनाया। वे कभी लोलिता ड्रेस, कभी जापानी स्ट्रीट वियर तो कभी गोथिक लुक में नजर आती हैं। वे कहती हैं, “अच्छे कपड़े पहनने से मुझे आत्मबल मिलता है, मैं खुद को और भी मजबूत महसूस करती हूं।”

बिना डिग्री के बनीं फैशन आइकन

यूलियांग ने फैशन की कोई औपचारिक पढ़ाई नहीं की। उन्होंने सब कुछ सोशल मीडिया और खुद के अनुभवों से सीखा। अब वे कानून की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन साथ ही एक लोकप्रिय फैशन आइकन भी बन चुकी हैं। उनका सपना है कि एक दिन वे अपने डिज़ाइन किए कपड़ों का खुद का ब्रांड शुरू करें।

सोशल मीडिया पर छाईं, ट्रोलिंग से भी नहीं डरीं

आज यूलियांग के TikTok (डौयिन) पर लाखों फॉलोअर्स हैं। लोग उनके लुक्स, आत्मविश्वास और कहानी से प्रेरणा लेते हैं। हालांकि कुछ लोग उनके शरीर और नकली पैर का मजाक भी उड़ाते हैं। इस पर यूलियांग कहती हैं,”सोशल मीडिया एक दो धार वाली तलवार है – तारीफ भी मिलती है और नफरत भी। लेकिन जो नफरत फैलाते हैं, वे हमारे ध्यान के लायक नहीं हैं।”