पहलगाम के अलावा कश्मीर की ये 5 जगहें हैं किसी ‘जन्नत’ से कम नहीं, नजारे देखकर हक्के-बक्के हो गए लोग

जब भी बात कश्मीर की होती है तो सबसे पहले नाम आता है पहलगाम, गुलमर्ग या श्रीनगर का। लेकिन इस खूबसूरत वादी में ऐसी कई जगहें और भी हैं, जो कम फेमस जरूर हैं लेकिन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांति के लिए किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं। जो लोग भीड़भाड़ से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, उनके लिए ये 5 जगहें बेहतरीन हैं।

1. डूडपथरी

डूडपथरी को “घाटी का छिपा खजाना” कहा जाता है। यह श्रीनगर से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां की हरी-भरी वादियां, फूलों से भरे मैदान, बर्फीली चोटियां और बहती नदियां मन को सुकून देती हैं। डूडपथरी का मतलब होता है – “दूध की घाटी” क्योंकि यहां से बहता पानी दूर से देखने पर दूध जैसा सफेद नजर आता है। यहां का मौसम भी काफी ठंडा और सुहावना होता है।

2. युसमर्ग

युसमर्ग, श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। इसका नाम “ईसा मसीह की मरग” (घास का मैदान) से पड़ा है। कहा जाता है कि यीशु मसीह यहां कुछ समय के लिए आए थे। यहां की शांत वादियां, चीड़ के पेड़, बहती झीलें और बर्फ से ढकी पहाड़ियां इसे ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए परफेक्ट जगह बनाती हैं। यहां भीड़भाड़ नहीं होती, इसलिए सुकून से समय बिताने के लिए एकदम बढ़िया जगह है।

3. गुरेज़ वैली

गुरेज़ घाटी कश्मीर के सबसे सुंदर लेकिन कम जानी-पहचानी जगहों में से एक है। यह श्रीनगर से लगभग 125 किलोमीटर दूर LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास स्थित है। यहां की किशनगंगा नदी, पहाड़ियों के बीच बहती हुई बेहद लुभावनी लगती है। यहां के लोग दोस्ताना और सरल हैं। गुरेज़ जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब आप वहां पहुंचते हैं, तो लगता है मानो किसी फिल्मी सीन में आ गए हों।

4. बांगस वैली

कुपवाड़ा जिले में स्थित बांगस वैली अब धीरे-धीरे ट्रैवलर्स की नजर में आ रही है। ये घाटी अभी भी कमर्शियल टूरिज्म से काफी हद तक दूर है। बांगस वैली के हरे मैदान, ठंडी हवा और बर्फीली चोटियां मन को सुकून देती हैं। यहां की एक और खासियत यह है कि यह जगह अब भी प्राकृतिक रूप से अछूती है, मतलब यहां शांति और साफ हवा आपको जरूर मिलेगी।

5. तोसामैदान

तोसामैदान एक ऐसा मैदान है जो पहले भारतीय सेना की फायरिंग रेंज हुआ करता था, लेकिन अब यह पर्यटकों के लिए खुला है। यह बडगाम जिले में स्थित है और श्रीनगर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। यहां का मौसम ठंडा और नजारे बेहद खूबसूरत होते हैं। ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए यह जगह अब तेजी से फेमस हो रही है।