मॉनसून में गोवा की ट्रिप है सबसे शानदार, जानें कैसे मिलेगा बूंदों और समंदर का दोगुना मजा, देखकर आंखें फटी रह जाएंगी!

जब भी गोवा घूमने की बात होती है तो ज्यादातर लोग सर्दियों या न्यू ईयर के मौसम को चुनते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि मॉनसून में गोवा की असली खूबसूरती खुलकर सामने आती है। बारिश की बूंदों में भीगा हुआ गोवा, हरियाली से ढके पहाड़, झरने और शांत समुद्र तट। ये सब मिलकर गोवा को एक अलग ही रूप दे देते हैं। अगर आप भीड़ से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो मॉनसून में गोवा जाना एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।

हरियाली और झरनों से ढका गोवा

मॉनसून आते ही गोवा की सूखी धरती हरी चादर ओढ़ लेती है। घाटियों, पहाड़ियों और गांवों में हरियाली छा जाती है, जो आंखों को बहुत राहत देती है। इस मौसम में आप गोवा के मशहूर झरनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं, जैसे, दुधसागर वॉटरफॉल – ये झरना मॉनसून में अपने सबसे खूबसूरत रूप में होता है। ऊपर से गिरती दूध जैसी सफेद जलधारा और उसके नीचे चलती ट्रेन का दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। अम्बोली और हरवल्लेम फॉल्स – ये कम भीड़ वाले झरने हैं, जहां आप प्रकृति की गोद में सुकून पा सकते हैं। बारिश में चारों तरफ से आती मिट्टी और हरियाली की खुशबू आपका मन मोह लेती है।

कम भीड़, ज्यादा शांति

सच कहें तो मॉनसून गोवा का ऑफ-सीजन होता है। ऐसे में यहां भीड़ बहुत कम होती है और आपको बीच पर सुकून से बैठने, बारिश में टहलने और लोकल लाइफ का असली अनुभव लेने का मौका मिलता है। होटल्स और रिज़ॉर्ट्स भी इस समय सस्ते रेट पर मिल जाते हैं, जिससे आपकी ट्रिप बजट फ्रेंडली भी बनती है।

मानसूनी एडवेंचर और लोकल ताजगी

मॉनसून में गोवा का एक और मजा एडवेंचर है, आप यहां पर रेन ट्रेकिंग, वॉटरफॉल रैपलिंग जैसे एक्टिविटी कर सकते हैं। साथ ही गोवा के लोकल फूड और हॉट चाय का मजा बारिश में और भी बढ़ जाता है। स्पाइसी फिश करी, गरमा-गरम पोई ब्रेड और फेनी जैसी लोकल चीजें आपको अंदर से गर्म और ताज़ा रखती हैं। कैंडोलिम, अगोंडा, पालोलेम जैसे तट इस मौसम में ज्यादा शांत और साफ नजर आते हैं।

ध्यान रखें कुछ बातें

हालांकि मॉनसून में गोवा का अपना मजा है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, कई वाटर स्पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग या स्कूबा डाइविंग बारिश के मौसम में बंद हो सकते हैं। बीच पर फिसलन हो सकती है, इसलिए ट्रेकिंग शूज़ और बारिश से बचने का इंतज़ाम रखें। मौसम कभी भी बदल सकता है, इसलिए छाता या रेनकोट साथ रखें।

नज़ारों से दिल बहल जाएगा

जब समंदर की लहरें बारिश की बूंदों से मिलती हैं, आसमान में बादलों का झुंड तैरता है और चारों ओर हरियाली बिखर जाती है, तो गोवा किसी जादुई सपने जैसा लगता है। कैमरे में कैद करने लायक नज़ारे हर जगह मिलते हैं, और आपके सोशल मीडिया पोस्ट भी एकदम धमाकेदार बन सकते हैं!