Himachal Pradesh Monsoon Alert : क्या आप भी इन दिनों हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान कर रहे है, तो अलर्ट हो जाए। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है।
बतादें कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सो जैसे पावंटा साहिब, कांगड़ा, हमीरपुर, बैजनाथ, ओलिंडा, पालमपुर, नेरी, और जोगिंदरनगर में बीते रविवार को शाम से ही मध्यम बारिश का दौर शुरु हो गया । वहीं हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ, कुकुमसेरी और बजौरा में 37-38 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। गौरतलब है कि सुंदरनगर, कांगड़ा और मुरारी देवी में गरज बरस के साथ बारिश हुई।
अगले तीन तक भारी बारिश की संभावना……
इन हालातो को देखते हुए तत्काल मौसम विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए अगले तीन दिनों के अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने इस दौरान सतर्क रहने और गैरजरूरी सफर न करने की अपील की है। वहीं हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगो को भी सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी भी आपदा की परिस्थित में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।
साथ ही शिमला जिला प्रशासन ने मॉनसून के दौरान किसी भी आपदा में राहत और बचाव कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने ये भी जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों मे अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।