यशराज फिल्म्स (YRF) और मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का चौथा गाना ‘हमसफर’ 24 जून 2025 को रिलीज हो चुका है। इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताज़ा जोड़ी का रोमांटिक अंदाज़ दर्शकों को खूब भा रहा है। मोहित सूरी की सिग्नेचर स्टाइल, जिसमें प्यार, जुनून और भावनाओं का गहरा मिश्रण होता है, इस गाने में साफ झलकता है।
‘Humsafar’ एक मधुर और भावपूर्ण गाना है, जिसे Sachet Tandon और Parampara Tandon की जोड़ी ने अपनी सुरीली आवाज़ों से सजाया है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं, जो प्रेम और साथी के साथ बिताए पलों की खूबसूरती को बयां करते हैं। गाने की धुन और फिल्मांकन दर्शकों को एक रोमांटिक यात्रा पर ले जाता है, जहां अहान और अनीत की केमिस्ट्री स्क्रीन पर जादू बिखेरती है। गाने के दृश्यों में खूबसूरत लोकेशन्स और भावनात्मक पल शामिल हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
‘सैयारा’ से अहान पांडे बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। अनन्या पांडे के कजिन अहान इस फिल्म में एक आकर्षक और भावुक किरदार निभा रहे हैं, जिसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है। वहीं, अनीत पड्डा, जिन्हें ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सराहा गया था, इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक पहले ही टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’, ‘बरबाद’ और ‘तुम हो तो’ में पसंद कर चुके हैं, और अब ‘हमसफर’ उनकी केमिस्ट्री को एक नए मुकाम पर ले जाता है।
मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’ और ‘मलंग’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने ‘सैयारा’ में भी अपनी रोमांटिक कहानी कहने की कला को बखूबी दर्शाया है। यशराज फिल्म्स के साथ उनकी यह पहली साझेदारी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव लेकर आ रही है। फिल्म का निर्माण YRF के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है, और यह 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।