पावरस्टार Pawan Singh के घर हुई बड़ी चोरी! 15 लाख कैश, ज्वेलरी संग 30 राइफल की गोलियां उड़ा ले गए चोर

बिहार के भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे, जिन्हें ‘पावरस्टार’ के नाम से जाना जाता है, पवन सिंह के आरा स्थित घर में एक बड़ी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यह सनसनीखेज वारदात 23 जून 2025 की देर रात हुई, जब अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी में चोरों ने न केवल 15 लाख रुपये की कीमती ज्वेलरी और 15,000 रुपये नकद लूटे, बल्कि 30 राइफल की गोलियां भी अपने साथ ले गए। पवन सिंह की सास, कलावती देवी, ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया, जिनमें लक्ष्मी चैन, नवाबी चैन, मंगलसूत्र, दो कंगन, दो सिकड़ी, चार जोड़ी छागल, और दो अंगूठियां शामिल थीं

जानकारी के अनुसार, यह घटना आरा शहर के मारुति नगर मोहल्ले में स्थित पवन सिंह के दूसरे घर में हुई, जहां उनके सास-ससुर, कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह, रहते हैं। उस रात दोनों अपने कमरे में सो रहे थे, जब चोरों ने खिड़की की ग्रिल को पेचकस या धारदार औजार से तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने बड़ी चालाकी से अलमारी और बक्सों को खंगाला और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। सुबह जब सास-ससुर ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह अंदर से बंद था। बाहर जाकर देखने पर खुली खिड़की और बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पवन सिंह के बड़े भाई, रानू सिंह, तुरंत मौके पर पहुंचे और आरा के नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) को भी इस मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने संभवतः पूर्व नियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि उन्हें घर की संरचना और सामान की जानकारी पहले से थी।

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फोरेंसिक टीम को भी सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर बुलाया गया है।