राहुल गांधी का चुनावी धांधली पर हमला, चुनाव आयोग बोला- बातचीत को तैयार

राहुल गांधी : चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनके 2024 महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोपों पर जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि चुनाव संसद द्वारा बनाए गए कानूनों और नियमों के तहत पूरी सख्ती से कराए जाते हैं। आयोग ने बताया कि इस प्रक्रिया में हजारों लोग शामिल होते हैं, जिनमें राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर के एजेंट भी होते हैं। एक अखबार में छपे लेख के जवाब में आयोग ने 12 जून को राहुल को ईमेल भेजा। इसमें बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह विकेंद्रीकृत होती है और विधानसभा स्तर पर होती है। इसमें 1 लाख से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी, 288 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 रिटर्निंग अधिकारी शामिल होते हैं। साथ ही, कांग्रेस के 28,421 एजेंट सहित कुल 1,08,026 बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति भी की गई थी।

चुनाव प्रक्रिया पर राहुल का फिर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ अनियमितता नहीं, बल्कि वोटों की चोरी थी। उन्होंने मशीन से पढ़ी जाने वाली डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज तुरंत जारी करने की मांग की। राहुल ने ‘एक्स’ पर एक रिपोर्ट साझा की, जिसमें कहा गया कि नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर छह महीनों में 29,219 नए वोटर जुड़े।

राहुल गांधी का बयान आया सामने

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ पांच महीनों में वोटर लिस्ट में 8% बढ़ोतरी हुई, जबकि कुछ बूथों पर यह बढ़ोतरी 20-50% तक पहुंच गई। बीएलओ ने अज्ञात लोगों की ओर से वोट डाले जाने की जानकारी दी और मीडिया ने बिना पते वाले हजारों वोटरों का खुलासा किया। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग चुप क्यों है। राहुल ने इसे गड़बड़ी नहीं बल्कि “वोट चोरी” बताया और डिजिटल वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की।