दतिया। मध्यप्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट लगभग शुरू हो चुकी है । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कुशल चुनावी रणनीतिकार दिग्विजय सिंह ने 66 सीटों पर जिम्मेदारी संभाली है।
इस कड़ी में दिग्विजय सिंह ने दतिया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी ली है ।दतिया विधानसभा सीट पर लंबे अरसे से बीजेपी का कब्जा है प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा यहां लगातार तीन पंचवर्षी से विधायक हैं।
इस सीट को हथियाने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी दमखम लगाती हुई नजर आ रही है ।इसी कड़ी में आए दिग्विजय सिंह ने इसकी शुरुआत मां पीतांबरा के दर्शन करने के बाद की है।
दिग्विजय सिंह ने मां पीतांबरा के दर्शन करने के पश्चात मंडल एवं सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है।मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं को घेरते हुए तमाम आरोप लगाए हैं ।
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम भाजपा नेताओं को घेरने की कोशिश की है ।दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी तमाम आरोप लगाए हैं ।
राहुल गांधी के बयान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा राहुल गांधी जो हिंदुस्तान में बोलते हैं वही विदेशों में बोला है ।आज का युग टेक्निकल युग है कोई बात विदेश में बोलो तो हिंदुस्तान में वायरल होती है और भारत में बोलो तो पूरे विश्व में फैल जाती है।