Eng Vs Ind: लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का गोल्डन हैंड! लगातार दो विकेट लेने के बाद फैंस ने लुटाया प्यार

Eng Vs Ind: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को शार्दुल ठाकुर ने अपने जादू से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। शार्दुल ने लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट चटकाए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘लॉर्ड शार्दुल’ कहकर प्यार लुटाया।

Eng Vs Ind: शार्दुल का कमाल

55वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 149 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। शार्दुल ने राउंड द विकेट से एक फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसने डकेट को ललचाया। डकेट ने इस गेंद पर जोरदार ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन शॉट को जमीन पर नहीं रख सके। गेंद तेजी से और नीचे की ओर कवर की तरफ गई, जहां सब्स्टिट्यूट फील्डर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार डाइव लगाकर कैच लपका।

Eng Vs Ind
Eng Vs Ind

अगली ही गेंद पर शार्दुल ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को गोल्डन डक पर आउट कर सभी को हैरान कर दिया। यह गेंद खास नहीं थी, लेकिन ब्रूक ने पिच पर आगे बढ़कर इसे खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेती हुई लेग साइड में चली गई। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बाईं ओर शानदार डाइव लगाकर कैच पूरा किया।

Eng Vs Ind: रोमांचक मोड़ पर आया मुकाबला

शार्दुल के इस दोहरे झटके ने इंग्लैंड की पारी को अचानक बैकफुट पर ला दिया। इस समय इंग्लैंड की टीम भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रही थी। अगर इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है, तो यह उनकी तीन साल पहले एजबेस्टन में भारत के खिलाफ 378 रनों के रिकॉर्ड चौथी पारी के लक्ष्य से थोड़ा कम होगा।

शार्दुल के इस प्रदर्शन ने न केवल मैदान पर भारतीय खेमे में उत्साह भरा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हुई। फैंस ने उन्हें ‘लॉर्ड शार्दुल’ का तमगा देते हुए उनके इस निर्णायक योगदान को सराहा। शार्दुल की यह क्षमता कि वे महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालकर मैच का रुख बदल देते हैं, एक बार फिर साबित हुई।