आपातकाल के 50 साल पूरे, PM मोदी बोले -“आपातकाल में कांग्रेस ने लोकतंत्र को कैद किया, प्रेस की आजादी छीनी”

PM Modi On Emergency : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस दिन को लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय और संविधान की हत्या दिवस बताया।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए लिखा कि – “आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काले अध्यायों में से एक आपातकाल लागू होने के 50 साल पूर हो गए है। भारत के लोग इस दिन को संविधान की हत्या दिवस के रूप में मनाते है।”

साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि – “इस दिन भारतीय संविधान में निहित मूल्यों को दरकिनार कर दिया गया, मौलिक अधिकारों को निलंबित कर  दिया गया, प्रेस की आजादी को खत्म कर दिया गया और राजनीतिक नेताओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और आम नागरिकों को जेल में डाल दिया गया। ऐसा लग रहा था, जैसे उस समय सत्ता में बैठी कांग्रेस ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया था।”

आपको बता दें कि एक्स पर पीएम मोदी ने आपातकाल के खिलाफ लड़ने वाले लोगों को सलाम किया। साथ ही सीएम ने कहा कि ‘द इमरजेंसी डायरीज’ में आपातकाल  के वर्षो के दौरान मेरी यात्रा का वर्णन है। इसने उस समय की याद ताजा कर दीं।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि “मैं उन सभी लोगो से अपील करता हूं कि जो आपातकाल के उन काले दिनों को याद करते है या जिनके परिवारों ने उस दौरान कष्ट झेले है, वे अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करें। ताकि इससे युवाओं में 1975 से 1977 तक के शर्मनाक समय के बारे में जागरूकता पैदा होगी।”