Raja Raghuvanshi Murder Case Updates : हाल ही में राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल लोकेंद्र तोमर को शिलॉन्ग पुलिस इंदौर लेकर पहुंची है। आपको बता दें कि राजा रघुवंशी के मर्डर के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर लोकेंद्र तोमर के फ्लैट में 30 मई से 7 जून तक रूकी थी।
बीते मंगलवार को ही शिलॉन्ग की एसआईटी टीम ने उसे कोर्ट में पेश करके 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया था। गौरतलब है कि लोकेंद्र तोमर ने शिलोम जैम्स को उसकी बिल्डिंग किराए पर दी थी।
आपको बता दें कि फिल्हाल पुलिस लोकेंद्र तोमर का जिला अस्पताल में मेडिकल करवा रही है। जिसके बाद जांच पड़ताल के लिए पुलिस की एसआइटी टीम उसे लेकर देवास नाके पर फ्लैट पर भी ले जा सकती है। वहीं पुलिस उसे ऑपरेशन हनीमून के तहत फ्लाइट करके उसे गुवाहाटी और फिर सड़क मार्ग ले शिलॉन्ग ले जाएंगी।
शिलॉन्ग में लोकेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिल्हाल शिलॉन्ग पुलिस सोनम के बेग में रखे 5 लाख रूपए और राज कुशवाह की पिल्टल की भी तलाश देवास नाके पर मौजूद फ्लैट पर कर सकती है। साथ ही लोकेंद्र के फ्लैट पर राजा हत्याकांड से जुड़े सभी एविडेंस की तलाश में जुटी है।