Google Chrome का ‘बड़ा झटका’, इन Android फोन्स पर काम करना करेगा बंद, देखें कहीं आप तो नहीं फंसेंगे!

अगर आप अभी भी Android 8.0 Oreo या Android 9.0 Pie वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए मायने रखती है। Google ने घोषणा की है कि 5 अगस्त 2025 से Chrome ब्राउजर का नया वर्जन 139 केवल Android 10 और उससे ऊपर के डिवाइस पर ही काम करेगा। इसका मतलब है कि Oreo और Pie पर चल रहे यूजर्स को अब Chrome के नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिल पाएंगे।

Chrome 138 होगा आखिरी वर्जन

Chrome के सपोर्ट मैनेजर एलेन टी. ने यह जानकारी Chrome के आधिकारिक सपोर्ट फोरम पर साझा की। उन्होंने लिखा कि Chrome 138, Android 8 और 9 को सपोर्ट करने वाला आखिरी वर्जन होगा। इसके बाद आने वाला Chrome 139 सिर्फ Android 10+ पर ही चलेगा। इस फैसले के पीछे कारण ये है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना तकनीकी रूप से महंगा और मुश्किल हो जाता है।

कितने यूजर्स होंगे प्रभावित?

हालांकि Android 8.0 (2017 में लॉन्च) और Android 9.0 (2018 में लॉन्च) अब पुराने हो चुके हैं, लेकिन इनका उपयोग करने वालों की संख्या अभी भी काफी है। Google के अप्रैल 2025 के डेटा के मुताबिक, 4% डिवाइस अभी भी Oreo पर और 5.8% Pie पर चल रहे हैं। यानी लगभग 10% यूजर्स को इस फैसले से असर पड़ेगा।

क्या करें Android 8/9 यूजर्स?

अगर आपके पास Android 8 या 9 डिवाइस है, तो आप Chrome 138 का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं, लेकिन इसमें आगे कोई सुरक्षा अपडेट नहीं मिलेगा, जो खतरनाक हो सकता है। आप चाहें तो Firefox जैसे ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Android 5.0 और ऊपर तक सपोर्ट करता है। हालांकि, सबसे बेहतर विकल्प यही होगा कि आप एक नया Android डिवाइस खरीदें, जिससे आपको Chrome और बाकी ऐप्स के ताज़ा अपडेट्स और सुरक्षा फीचर्स मिलते रहेंगे।